पूर्वांचल के जिलों में आंधी के साथ प्री मानसून बारिश के संकेत
प्रदेश में अभी मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में जहां सुबह और शाम मौसम हल्के ठंडे हो रहे हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल तक आंधी के साथ प्री मानसून बारिश के संकेत हैं।मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अच्छी बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार मौसम करवट ले रहा है। कभी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो कभी बेमौसम बारिश से। इसी बीच IMD ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 और 9 अप्रैल को बारिश के साथ-साथ आंधी भी आ सकती है। उत्तर प्रदेश में होने वाली बारिश को प्री मानसून का असर बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 8 और 9 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और दक्षिणी पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बौछारों के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में 25 से 30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। वहीं अगर 7 अप्रैल की बात करें तो इस दिन भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और प्रदेश का तापमान 38 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अप्रैल को कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, बलिया और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं। वहीं, 9 अप्रैल को चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।मौसम में अचानक बदलाव की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमीरियों का सामना करना पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं