ब्रेकिंग न्यूज

नौ नए चेहरों को मिला मौका,12 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बाकी


यूपी में लोकसभा की 80 सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए BJP ने रविवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। रविवार की रात घोषित पार्टी की 5वीं सूची में विभिन्न राज्यों के 111 उम्मीदवार तय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के लिए इस सूची में 13 नाम घोषित किए गए हैं जबकि पहली सूची में 51 नाम घोषित किए थे। इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं।BJP ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी दूसरी सूची में जातीय समीकरण साधने पर फोकस रखा है। इस लिहाज से कई मौजूदा के सांसदों की दावेदारी पर कैंची चलाई गई है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की 5वीं सूची में 9 नए चेहरे को उतार कर कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं।जिन मौजूदा सांसदों के टिकट पर कैंची चली है।उनमें सबसे वरिष्ठ नेता और बरेली से आठ बार के सासंद रहे संतोष गंगवार, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य, कानपुर नगर सीट सत्यदेव पचौरी, मेरठ सीट से राजेंद्र अग्रवाल, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़, हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर शामिल हैं। हालांकि सत्यदेव पचौरी और वीके सिंह ने सूची से पहले ही खुद चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। BJP ने इस सूची में सिर्फ 2 मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया है। सुल्तानपुर से संजय मेनका गांधी और अलीगढ़ से सतीश गौतम को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की 5वीं सूची में 9 नए चेहरे के उतारा है।रायबरेली, मछलीशहर, कैसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी और फिरोजाबाद सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित होना बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं