ब्रेकिंग न्यूज

ITI, 12वीं पास करें आवेदन, 540 पदों पर निकली वैकेंसी

 


वन विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इसके लिए कर्नाटक वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर वैकेंसी निकाली है। विभाग ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई है और 30 दिसंबर अंतिम तिथि है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट aranya.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड के 540 रिक्त पदों के लिए बहाली कर रहा है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक है। वे नीचे दिए गए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया सहित कई तरह के विवरण चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे घोषित 540 रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को गौर से पढ़ें।सामान्य/श्रेणी-IIA/IIB/IIIA और III B (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 200 रुपये,सामान्य/श्रेणी-IIA/IIB/IIIA और III B (महिला) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये,SC/ST/श्रेणी-I (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये,SC/ST/श्रेणी-I (महिला) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 50 रुपये,उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं पास होने के साथ ITI का डिप्लोमा होना चाहिए।इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अगर इसे पास करने में असफल रहते हैं तो नौकरी नहीं मिल सकती है।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है। उन्हें सैलरी के तौर पर 23,500 रुपये से 47,650 रुपये दिए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं