ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर 'गणित का महत्व' विषय पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन


सुलतानपुर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में  नगर के बभनइया पूरव स्थिति गणित का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी सचिन पाण्डेय ने की। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने सबसे पहले विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देकर भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान करने वाले श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती पर उन्हें याद किया।अधिशासी अधिकारी सचिन पाण्डेय ने कहा की हमारे जीवन में गणित का अत्याधिक महत्वपूर्ण स्थान है। गणित मानव मस्तिष्क की उपज है। मानव की गतिविधियों एवं प्रकृति के निरीक्षण द्वारा ही गणित का उद्भव हुआ। मानव मस्तिष्क की चिंतन प्रक्रियाओं के मूल में पैठ कर ही गणित मुखर रूप से उनकी अभिव्यक्ति करता है और वास्तविक संसार अवधारणाओं की दुनिया में बदल जाता है। दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली प्रत्येक वस्तु का आकार भी गणित सूत्रों पर आधारित होता है।गोष्ठी संयोजक प्रधानाचार्या अनुराग पाण्डेय ने कहा कि हर साल 22 दिसंबर को भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर गणित दिवस मनाया जाता है। रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। साल 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को रामानुजन की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। तभी से इस दिन को गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई।इस मौके पर प्रबंधक राजकुमार गुप्ता, कृष्ण चंद्र बरनवाल एवं पूरे विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं