ब्रेकिंग न्यूज

स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया


 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की नसीहत के बावजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को धोखा करार दिया । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है यह सिर्फ जीवन जीने की एक पद्धति है। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान को सपा सांसद डिंपल यादव ने उनका निजी बयान बताया और कहा कि पार्टी उनका समर्थन नहीं करती। ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह विवादित बयान दिया है।स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस समय सियासी हलचल मचा दिया जब उन्होंने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने रामचरितमानस को दलित और महिला विरोधी बताते हुए उस पर बैन लगाने की मांग उठा डाली।उसके बाद वे संतों के निशाने पर आ गए।बात यहीं नहीं थमी लखनऊ में तो बकायदे रामचरितमानस की प्रतियां भी जलाई गई।.इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधू संतों को आतंकी करार दे दिया।. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर दिए गए जिस बयान को लेकर साधु संत की तरफ से उनकी जुबान काटने की धमकी दी जा रही है। वे किसी आतंकी से कम नहीं है। उनके इस बयान पर भी जमकर सियासत हुई स्वामी प्रसाद यहीं नहीं रुके। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भी हमला बोला। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महज एक ड्रामा है। मौर्य ने कहा कि भगवान राम हजारों साल से पूजनीय हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा एक ड्रामा है।

कोई टिप्पणी नहीं