ब्रेकिंग न्यूज

काशी में विजय संकल्प के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 दिवसीय काशी यात्रा  खास होगी। 18 दिसंबर को भदौही, जौनपुर, मिर्जापुर और वाराणसी, 4 जिलों की सीमा पर बसे बरकी से प्रधानमंत्री मोदी विजय संकल्प के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे। 3 राज्यों में BJP की जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके जरिये वे काशी क्षेत्र की 14 और गोरखपुर क्षेत्र की 13 लोकसभा सीट को भी साधेंगे।उनके हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, चित्रकूट, कानपुर, गाजियाबाद सहित कई जिलों को सौगात मिलेगी। 3 राज्यों में जीत ने के बाद मिशन-2024 में जुट चुकी BJP की ओर से उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली सोमवार को होगी। जनसभा में 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सेवापुरी विधानसभा मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर की सीमा से लगा हुआ है ऐसे में प्रधानमंत्री की इस जनसभा में इन जिलों के कार्यकर्ताओं को जोड़कर सीधा संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों को साधने के लिए उन सभी परियोजनाओें को शामिल किया गया है।प्रधानमंत्री मोदी जनसभा के मंच से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद को भी जोड़ेगी। इसके अलावा चंदौली के न्यू डीडीयू से नई डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर पर मालगाड़ी का संचालन करेंगे। दोहरीघाट मऊ के बीच मेमो ट्रेन को भी इसी मंच से रवाना करेंगे। बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन के दोहरीकरण, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधाओं का विस्तारीकरण, चित्रकूट में सोलर पार्क, मीरजापुर में पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल की सौगात भी शामिल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को गुजरात के सूरत से करीब 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। यहां यज्ञ के समापन में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले वे 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बरकी में जनसभा के बाद हेलिकॉप्टर से बाबतपुर जाएंगे और फिर वहां से दिल्ली वापसी।

कोई टिप्पणी नहीं