सुलतानपुर में ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ व वंदनोत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
सुलतानपुर आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘/वंदनोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से अमृत कलश की भव्य शोभायात्रा के साथ पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एकत्रित किया गया। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा अमृत कलशों का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत ऊषा सिंह,जिलाध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मॉ सरस्वती व भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर व प्राथमिक विद्यालय वैदहा, वि0ख0 जयसिंहपुर की स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाये गये धोपाप ब्रांड नाम से उत्पाद की किट देकर सम्मानित किया । पर्यटन सूचना एवं संस्कृति परिषद द्वारा नामित संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों हरि प्रसाद एवं टीम द्वारा नटवरी/अहिरवा नृत्य, श्यामलाल प्रजापति द्वारा देशभक्ति लोकगीत, शास्त्री यादव बिरहा पार्टी द्वारा लोकगीत, विशेष भजन दल, चन्द्रहास तिवारी सहित स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ पर आधारित गीत एवं नृत्य का भव्य प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अमृत कलश लेकर आने वाले सभी खण्ड विकास अधिकारियों व प्रदेश में सर्वाधिक बैंक फ्रेंचाइजी के माध्यम से लेने-देने करने वाली बीसी सखी प्रियंका मौर्या, सुषमा गुप्ता, प्रियंका सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीडीओ/जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय व पर्यटन सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 को ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम की नई पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अपने सम्बोधन कहा गया कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा दिल्ली में स्थापित की जा र ही ‘अमृत वाटिका‘ में जनपद सुलतानपुर से प्रत्येक गॉव/शहर की एक चुटकी मिट्टी व एक चुटकी अक्षत का संग्र्रहण किया जायेगा, जो यादगार के रूप में इतिहास बनेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदया को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना की गयी। अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह के नेतृत्व में ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि ब्लाक बल्दीराय से 5 फिट का पीतल का अमृत कलश जनपद सुलतानपुर से रथ के माध्यम से राजधानी लखनऊ भेजा जायेगा। ब्लाक बल्दीराय का अमृत कलश अपनी भव्यता के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा।कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी ने किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में जनप्रतिनिधियों, सभी ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों, समस्त बीडीओ को अमृत कलश यात्रा के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी गयी। उन्होंने ‘मेरी माटी मेरा देश‘, ‘मिट्टी को नमन वीरो को वन्दन‘, अमृत कलश यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को आजादी की स्मृतियों को पुनः स्मरण करना बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी सांस्कृतिक कलाकारों, छात्र/छात्राओं को सुन्दर प्रस्तुतीकरण के लिये बधाई दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों यथा- एनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित आदि विभागों द्वारा लगायी गयी स्टालों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन सभी अमृत कलशों को दिनांक 27.10.2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका (निकट झूलेलाल पार्क गोमती तट लखनऊ) में विभिन्न जनपद स्तरीय वालेन्टियर्स द्वारा भव्य रूप से सजाये गये वाहन के साथ अमृत कलश पहुँचाया जायेगा। जहाँ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा इसी प्रकार 30 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त ब्लाकों/नगर निकायों के अमृत कलश यात्री-स्वयं सेवक/जनप्रतिनिधि, स्थानीय पारम्परिक परिधानों में प्रदेश का गरिमामय प्रतिनिधित्व करेंगे, यहाँ भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन व पंचप्रण की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक, जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं