रैबीज इंजेक्शन लगाने के नाम पर फार्मासिस्ट ने लिए रिश्वत,VIDEO वायरल होते ही CMO ने लिया एक्शन
सुलतानपुर जिले में रैबीज इंजेक्शन लगाने के नाम पर फार्मासिस्ट का रिश्वत लेते VIDEO वायरल हुआ। प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर CMO ओम प्रकाश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को हटा दिया है। वही आरोपी फार्मासिस्ट को ऑफिस से अटैच किया है। मामला मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे फार्मासिस्ट कमलेश्वर प्रसाद पांडेय पर रैबीज इंजेक्शजन लगाने के लिए पैसे लेने का आरोप बराबर लगता रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि फार्मासिस्ट यहां रैबीज इंजेक्शन के लिए 50-50 रुपये लेते रहे हैं। इस बीच एक मरीज के तीमारदार से उन्होंने पैसे मांगे। उसने 500 रुपये की नोट निकाल कर दिया। जिस पर फार्मासिस्ट ने कहा कि फुटकर लाओ। उसके बाद नोट जेब में रखते हुए कहा बाहर बैठ जाइए अभी बुला लेंगे। इस बीच किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पैसा देने वाले व्यक्ति का आरोप है कि हर बार इंजेक्शन के पचास रुपये यहां लिए जाते हैं। वीडियो वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश चौधरी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू करा दी है। सीएमओ ने बताया कि जांच कमेटी में एसीएमओ डॉ. राधा वल्लभ, डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी और एओ योगेंद्र सिंह शामिल हैं। फार्मासिस्ट कमलेश्वर प्रसाद पांडेय को कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शैलेश को हटाकर धनपतगंज सीएचसी के तहत पीएचसी अमऊ जासरपुर में तैनात कर दिया गया है। उनके स्थान पर वहां तैनात डॉ. गिरीशचंद्र को अधीक्षक बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं