सुलतानपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें
सुलतानपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य तिलक सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से संभावित उपलब्ध सीटों पर कक्षा 6 में प्रवेश हेतु योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10.08.2023 है तथा प्रवेश परीक्षा शीतकालीन सत्र दिनांक 04.11.2023 व ग्रीष्मकालीन सत्र दिनांक 20.01.2024 को आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2024 के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 10.08.2023 तक आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
जिनकी पात्रता निम्नवत है
1.अभ्यर्थी जनपद सुलतानपुर का मूल निवासी होना चाहिए।
2.शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जनपद जनपद के ही सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
3.सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3, 4 व 5 में नियमित विद्यार्थी के रूप में पूर्ण सत्र अध्ययन एवं बिना व्यवधान के लगातार उत्तीर्ण होना चाहिए।
4.अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 दोनों तिथि सामिल है) के मध्य होनी चाहिए।
5.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10.08.2023 है तथा प्रवेश परीक्षा शीतकालीन सत्र दिनांक 04.11.2023 व ग्रीष्मकालीन सत्र दिनांक 20.01.2024 है। अभ्यर्थी https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration व https://navodaya.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं