ब्रेकिंग न्यूज

बहू काम नहीं करती थी, इसलिए सास ने मार डाला


अमरोहा जिले में 2 दिन पहले यानी 25 जून को एक महिला ने अपनी बहू की हत्या कर दी थी। उस वक्त ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि डकैतों ने बहू कोमल की गोली मारकर हत्या की है। मगर पुलिस ने 48 घंटे में इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया। जांच में पता चला कि सास ने ही बहू की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी सास राधिका ससुर नरेंद्र और पति अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी सास राधिका ने पुलिस को बताया बहू कोमल पढ़ी-लिखी थी। उसे कनाडा जाना था। घर का कोई काम नहीं करती थी। बेटे को लेकर अलग रहना चाहती थी। मेरा बेटा मुझसे हमेशा शिकायत करता था कि ये कैसी बहू लाई हो बहुत दिनों से मैं उसे मारने की प्लानिंग कर रही थी। उस दिन घर में कोई नहीं था। तभी मैंने बहू के माथे पर बंदूक रखी और गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।रविवार को अमरोहा की गजरौला कोतवाली इलाके में एक घर में नव-विवाहिता कोमल (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव बिस्तर पर लहूलुहान मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक टीम SOG और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। मौके पर सामान बिखरा था। अलमारी और लॉकर खुले थे।पुलिस ने मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए। ससुराल वालों के बाद मायके वालों के बयान दर्ज किए। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि डकैती हुई है। छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाशों ने कोमल की हत्या की। फिर कीमती सामान लूट कर फरार हो गए।वारदात वाले दिन कोमल के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त ससुर नरेंद्र सिंह दुकान गए थे। जबकि सास राधिका बाजार गई थी। कोमल का पति अमित अपनी दादी को लेकर गांव गया था। घर पर सिर्फ अमित की पत्नी कोमल थी। वारदात की उन्हें जैसे ही सूचना मिली वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और कोमल को गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोमल के सिर में गोली लगी थी।यही नहीं सास राधिका ने पुलिस के सामने रोने का नाटक कर अपनी तबीयत खराब कर ली। आलम ये रहा कि सास को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्लाइन चढ़ाना पड़ा। उसने पुलिस से कहा कि अगर वो बाजार न जाती तो शायद उसकी बहू की हत्या न होती।इसके बाद ससुर नरेंद्र सिंह ने पुलिस से कहा हर दिन की तरह उस दिन भी मैं अपनी दुकान पर गया था। पत्नी राधिका ने मुझे फोन करके बताया कि बहू के माथे पर गोली लगी है। जल्दी चले आओ। इसके बाद मैं भाग कर घर आ गया। वहीं पति अमित ने पुलिस को बताया कि वो अपनी दादी को लेकर गांव गया था मां ने ही फोन कर सूचना दी कि कोमल को किसी ने मार दी है। वह भी तुरंत वहां से निकलकर घर पहुंच गया।हालांकि कोमल की हत्या के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। कोमल का मायका नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खंडशाल कला गांव था। कोमल की मां गीता चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी इकलौती बेटी कोमल की शादी 23 नवंबर 2021 को नरेंद्र सिंह के बेटे अमित से की थी। शादी में काफी दहेज दिया था। उनकी बेटी पढ़ाई में काफी होशियार थी। यही वजह थी कि वह आईलेट्स करने के बाद अब विदेश (कनाडा) जाने की तैयारी में थी।गीता चौधरी ने कहा कोमल का पति और उसकी सास अक्सर फोन कर बेटी को घर ले जाने की बात करती थी। वो लोग उसे बहुत परेशान कर रहे थे। उन्हीं ने मेरी बेटी को मारा है और लूट की झूठी कहानी सुना रहे हैं। उसने सास-ससुर और पति को बेटी की हत्या के आरोप में नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।वहीं पुलिस ने जब घर की जांच पड़ताल की तब गोदाम में लगे सीसीटीवी से बड़ा खुलासा हुआ। इसमें सास राधिका तमंचा ले जाते हुए दिखाई दी। फुटेज में वह हड़बड़ी में दिख रही थी। सीसीटीवी मिलने के बाद पुलिस की जांच कोमल के ससुराल वालों की तरफ हो गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू कर दिया। बयान को क्रास चेक कराया।शक पुख्ता होने के बाद अस्पताल में भर्ती सास राधिका को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए। राधिका अपने पहले वाले बयान पर ही कायम रही लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की ग तो उसने पूरी सच्चाई बता दी।राधिका ने बताया उस दिन मैंने बेटे अमित को उसकी दादी के साथ गांव भेज दिया था। पति नरेंद्र दुकान में थे। मैं कोमल के सोने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही वो सोई मैं उसके कमरे में गई। मैंने उसके माथे पर तमंचा रखा और गोली चला दी। इससे उसका भेजा बाहर आ गया। वो वहीं मर गई।राधिका ने कहा कोमल को गोली मारने के बाद मैंने तमंचा घर में बने शौचालय के गटर में फेंक दिया। इसके बाद वापस आकर घर का पूरा सामान बिखेर दिया ताकि ऐसा लगे कि यहां बदमाश आए और डकैती की गई। फिर मैंने पति और अमित को फोन किया। उसके बाद हम लोग कोमल को लेकर अस्पताल गए।मैंने घर के पास के दुकानदार बबलू सिंह और बराबर में परचून की दुकान वाले फौजी को सबसे पहले चिल्लाकर सूचना दी। उसे घर पर बुलाकर घर में चोरी होने की घटना दिखाते हुए बेहोश होने का नाटक भी किया ताकि मुझसे कोई पूछताछ न कर सके।उसने बताया वो घर पर सिर्फ पढ़ती रहती थी कोई काम नहीं करती थी। आलम ये था कि मेरे बेटे को खुद ही चाय बनानी पड़ती थी। मेरा बेटा इकलौता है।राधिका ने बताया कि उसने एक आदमी से कुछ दिन पहले 10 हजार रुपए का देसी तमंचा खरीदा था। वो पहले ही सोच चुकी थी कि बहू की गोली मारकर हत्या कर देगी। इसके लिए उसने पूरी प्लानिंग की थी।ससुर नरेंद्र सिंह सरसों के तेल के कारोबारी हैं। उनके शहर में दो मकान हैं। एक मौहल्ला गंगा नगर में है। जहां हत्याकांड हुआ। दूसरा खादगुजर चौराहे पर है। जबकि पुराना मकान गांव मीरपुर बल्दाना में है। जबकि अमित ने बीएड किया था। वह हाल ही में पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहा था।जबकि नरेंद्र सिंह का बड़ा बेटा अरुण पिछले 8 साल से न्यूजीलैंड में है। उसकी पत्नी अंकुर भी उसके साथ वहीं रहती है। वहां बड़े बेटे की कारों की वर्कशॉप है। वह छोटे भाई अमित को भी वहीं शिफ्ट करना चाहता था। परिजन बहु से पीछा छुड़ाकर अमित की न्यूजीलैंड में ही दूसरी शादी कराना चाहते थे। कोमल को लेकर घर में अक्सर झगड़ा भी होता रहता था।पुलिस अधीक्षक ने  बताया राधिका की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस 315 बोर घर में बने शौचालय के गटर से बरामद किया गया है। आरोपी सास ससुर और पति को अरेस्ट कर लिया गया है। तीनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। इनकी पेशी कोर्ट में करा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं