ब्रेकिंग न्यूज

समूह की महिलाओं के उत्पाद को ब्रांडिंग देने की जरूरत : सांसद


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर के दौरे के तीसरे व अंतिम दिन कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर पीएम आवास के लाभार्थियों एवं नरेगा के जॉब कार्ड धारक महिलाओं के साथ एन•आर• एल•एम• के महिला समूह में जोड़ने के लिए आयोजित संवेदीकरण बैठक को संबोधित किया।ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत अपने गांव में ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए सांसद मेनका संजय गांधी ने अगरबत्ती, मेहंदी, मशरूम उत्पादन व रसोईया के लिए प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। कूरेभार ब्लॉक में 959 समूह के माध्यम से 9600 महिलाओं को समूह से जोड़ा गया है।समूह की महिलाएं ग्राम स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हुई है। मेनका संजय गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर की समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादन को ब्रांडिंग देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थल धोपाप व बिजेथुआ महावीरन जैसे स्थान के नाम से ब्रांडिंग करके इन्हें मार्केट में उतारा जा सकता है।उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं के द्वारा किए गए उत्पाद में स्वच्छता व शुद्धता भी उनकी पहचान है।श्रीमती गांधी ने बीसी सखियों को डिवाइस एवं समूह की महिलाओं को 5 लाख का पारितोषिक धनराशि का चेक भी प्रदान किया।सांसद ने समूह की महिलाओं को कहा कुछ अनोखा काम करके जिले की पहचान बनाए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आवास देकर घर की मालकिन बनाया है। उन्होंने बताया छूटे गरीब पात्र महिलाओं को सितंबर के बाद पीएम आवास उपलब्ध कराया जाएगा।सांसद मेनका संजय गांधी जिले में बेसिक शिक्षा में आ रही गिरावट पर बेहद गंभीर दिखी।बल्दीराय ब्लाक में विद्यालय में ड्यूटी किए बिना शिक्षकों द्वारा तनख्वाह लिए जाने का मामला सांसद मेनका गांधी ने संज्ञान में लिया।उन्होंने कहा ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों पर कड़ाई की जाने की जरूरत है।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रतिदिन 5-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए।और लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाए।पशुप्रेम रखने वाली सांसद श्रीमती गांधी आज जब टाटियानगर बाईपास होकर कूरेभार कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी तभी द्वारिकागंज चौकी के पहले सांसद मेनका गांधी ने पिकअप में लदकर  जा रही लगभग 73 बकरियों को रुकवाया। पिकअप लदी बकरियों को सांसद ने द्वारिकागंज पुलिस चौकी के सुपुर्द किया।सांसद ने जिलाधिकारी को फोन कर पशु क्रूरता मामले में कठोर कार्यवाही करने के लिए कहा।सांसद मेनका संजय गांधी का कहना है कि कि पशु बाजार में सिर्फ किसान पशुओं की खरीद व विक्री कर सकते है।कसाई या कारोबारियों द्वारा व्यापार किया जाना अवैध है।कानून इसकी इजाजत नही देता।वाहन में क्रूरतापूर्वक पशुओं का परिवहन भी अपराध है।पांचोपीरन कस्बे में बहुत दिनों से अवैध तरीके से कारोबार किया जा रहा था।जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय है।लाइसेन्स जारी करना या निरस्त करना प्रशासन का कार्य है।सांसद ने कहा कि जनपद में अवैध पशु बाजार व स्लाटर हाऊस किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं