ब्रेकिंग न्यूज

प्रधान की चप्पलों से पिटाई का VIDEO

 


संतकबीर नगर में मंगलवार को मां-बेटी ने प्रधान को चप्पलों से जमकर पीटा। उन्होंने शर्ट और बनियान फाड़कर प्रधान को अर्धनग्न कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को मां-बेटी से छुड़ाया और दोनों पक्षों को चौकी ले गई। मां-बेटी का आरोप है कि वह प्रधान से अपने पैसे मांग रही थीं। इस दौरान प्रधान ने पहले मारपीट की बाद में छेड़खानी शुरू कर दी। पूरा मामला मगहर कस्बे का है।

घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बीच चौराहे पर मां-बेटी प्रधान को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही हैं। प्रधान बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा है। आस-पास बड़ी संख्या लोग तमाशा देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मोहद्दीनपुर के प्रधान मोहम्मद असजद काजीपुर चौराहे पर एक कपड़े की दुकान के पास बाइक खड़ी कर रहे थे। तभी अनीता पति सुग्रीव और बेटी के साथ पहुंच गई और प्रधान से अपने पैसे मांगने लगीं।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई।आरोप है कि इसी बीच ग्राम प्रधान के धक्का देने से महिला की बेटी जमीन पर गिर पड़ी। बेटी को नीचे गिरता देखकर मां अनीता देवी ने चप्पलों से प्रधान को पीटना शुरू कर दिया। छीना झपटी में प्रधान का कपड़ा फट गया और वह अर्धनग्न हो गए। घटना देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मगहर चौकी इंचार्ज मौके पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।सुग्रीव का आरोप है कि प्रधान ने उससे जमीन पट्टा दिलाने के लिए पांच साल पहले एक लाख रुपए लिए थे। मगर प्रधान ने न जमीन का पट्टा दिलाए और न ही पैसे लौटाए। उसकी पत्नी ने जब प्रधान से पैसे वापस मांग तो वह मारपीट पर उतारु हो गए।प्रधान मोहम्मद असजद ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि सुग्रीव से उसकी पांच साल से रंजिश चल रही है। मैं कपड़े की दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रहा था तभी सुग्रीव उसकी पत्नी व बेटी आ गए और पैसे की मांग करते हुए मुझसे उलझ गए। इस दौरान उसकी बेटी ने मोबाइल छीन लिया। जिसे वापस लेने के लिए दौड़े, तभी पीछे से उसकी पत्नी ने उसे मारते हुए कपड़े फाड़ दिए। प्रधान ने महिला और उसके पति खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर भी दी है।मामले में कोतवाल सर्वेश राय ने बताया दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मां-बेटी का आरोप है कि प्रधान ने पांच साल पहले पट्टे की भूमि दिलाने के एवज में उनसे एक लाख रुपए लिए थे। उस समय आरोपी की पत्नी प्रधान थीं। भूमि न मिलने पर प्रधान से दी गई राशि वापस लौटाने के लिए मां-बेटी कह रही थी लेकिन वह टालमटोल कर रहे थे। जबकि प्रधान ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं