ब्रेकिंग न्यूज

DCP ने नशे में बाइक चला रहे हेड कांस्टेबल का काटा चालान


DCP रवीना त्यागी शहर की सड़कों पर यातायात की टीम के साथ देखी जा सकती हैं।नो एंट्री पॉइंट हो या फिर शहर की तंग गालियां 
DCP रवीना त्यागी कानपुर शहर के ट्रैफिक का नेतृत्व करती हुई नजर आई।चेकिंग अभियान के दौरान आम हो या खास हो फिर चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों ना हो नियम सबके लिए एक बराबर हैं।  DCP ने आधे घंटे तक चेकिंग अभियान चलाया जिसके चलते एक पुलिसकर्मी समेत कई नियम तोड़ने वालों के चालान हुए और इससे चौराहे पर हड़कंप मच गयाDCP रवीना शहर की सड़कों पर यातायात की टीम के साथ देखी जा सकती हैं नो एंट्री प्वाइंट हो या फिर शहर की तंग गलियां होDCP  ने शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार किया हैऔद्योगिक नगरी कानपुर को 5 जोन में बांटा है आउटर सर्कल, इनर सर्कल, सेंट्रल सर्कल और रूरल यातायात नियम का कड़ाई से पालन हो इसके लिए DCP खुद सड़कों पर टीम के साथ नजर आती हैंदरअसल DCP ट्रैफिक रवीना त्यागी रविवार दोपहर टाटमिल चौराहे पर खड़ी थी तभी एक सिपाही वर्दी के नशे में चूर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा थावहीं, उसकी बाइक पर ना तो नंबर प्लेट थी और ना सर पर हेलमेट था इस पर DCP ने नियम तोड़ने वाले सिपाही का 6,500 रुपये का चालान कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं