ब्रेकिंग न्यूज

10वीं, ग्रेजुएट के लिए SSC ने निकाली बंपर वैकेंसी


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए एक नोटिस जारी किया है।इस नोटिस के अनुसार इन पदों  पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं वे 
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से इन पदों (SSC Recruitment 2023) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। SSC Bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हुई थी और 12 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून-जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केवल 5 दिन बचे हैं। जो भी इस भर्ती (SSC Recruitment 2023) प्रक्रिया के तहत सरकारी नौकरी  पाने की इच्छुक हैं वे सबसे पहले इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।SSC Bharti के लिए आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 24 मार्च।SSC Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 अप्रैल ।जो भी उम्मीदवार SSC Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको आवेदन शुल्क के तौर पर ₹100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए योग्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं