ब्रेकिंग न्यूज

UP को एक बार फिर मिलेगा स्पेशल DG, ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को मिल सकती है जिम्मेदारी


लखनऊ उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP डीएस चौहान कल यानी 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि उत्तर प्रदेश का अगला DGP कौन होगा, क्या उत्तर प्रदेश को परमानेंट DGP मिलेगा फिलहाल पुलिस में परमानेंट  DGP की दौड़ के बीच एक बार फिर स्पेशल DG का पद चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक यूपी कैडर के 1990 और 1991 बैच के 14 IPS के नाम स्पेशल DG के लिए भेजे गए हैं। इनमें ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।सूत्रों की माने तो स्पेशल DG के लिए प्रशांत कुमार का नाम शासन स्तर पर फाइनल है। फाइल उत्तर प्रदेश सरकार की टेबल पर है। ऐसे में एक-दो दिन में प्रशांत कुमार की स्पेशल DG के पद पर तैनाती हो सकती है। इसकी वजह है कि वह पुलिस मुख्यालय में सबसे सीनियर अफसरों में से एक हैं। सिर्फ यही नहीं लखीमपुर कांड हो या बिकरू कांड सभी मामलों को प्रशांत कुमार ने बखूबी हैंडल किया है।​​​​​​स्पेशल DG को लेकर मई 2022 में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। इस बीच नए DGP की नियुक्ति होने के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन नए DGP के पैनल को लेकर कई कानूनी दांव पेंच हैं। 31 मार्च को DGP डीएस चौहान का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनके अस्थाई DGP होने के चलते सेवा विस्तार मिलने की संभावनाएं न के बराबर हैं। उनको सुरक्षा सलाहकार बनाए जाने की चर्चा है।

कोई टिप्पणी नहीं