ब्रेकिंग न्यूज

थानेदार पर दर्ज हुई छेड़खानी की FIR, महिला अधिवक्ता से हुई थी नोकझोंक


लखनऊ वाराणसी जिले में थानेदार के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा चर्चा का विषय बन गया है। मामला भेलूपुर थाने का है।जिसमें तैनात थानेदार रामाकांत दुबे के ऊपर धारा-354 का मुकदमा दर्ज किया गया है। बड़ी बात ये है कि इस छेड़खानी का आरोप बनारस की एक महिला अधिवक्ता ने लगाया है। इतना ही नहीं इस मुकदमें को दर्ज करवाने के लिए 4 घंटे तक थाने पर वकीलों ने कब्जा कर रखा था। जिसके बाद DCP काशी जोन के आदेश पर दशश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया
।पूरा मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने का है. जहां 29 दिसंबर की शाम एक महिला को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आती है। इस महिला के पिता और भाई के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। महिला को छुड़वाने कुछ महिला वकील थाने पर पहुंचती हैं।आरोप है कि महिला अधिवक्ता से थाने में थानेदार रामाकांत दुबे ने मारपीट किया। जिसके बाद से दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता जुट गए और रात 12 बजे थाने को कब्जे में लेकर जमकर हंगामा काटने लगे। महिला अधिवक्ता की मांग थी कि उसके साथ अभद्रता की गई है इसलिए थानेदार के उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसी मांग को लेकर वकील थाने में अड़े रहे।ASP और अन्य पुलिसकर्मियों की समझाइश के बाद भी जब वकीलों का हंगामा शांत नहीं हुआ तो मौके पर DCP काशी जोन  पहुंचे। जिन्होंने बताया कि वकील और पुलिस के बीच कुछ कहासुनी हुई है। उन्होंने मामले को शांत करने के लिए दशश्वमेघ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात कहकर मामला शांत करवा दिया।जिसके बाद दूसरे दिन मुकदमा थानेदार रामाकांत दुबे पर धारा- 323, 506 समेत 354 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं