ब्रेकिंग न्यूज

आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू


लखनऊ आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की शुरुआत शनिवार से शुरू हो जाएगी। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार त्रिस्तरीय सत्यापन की व्यवस्था की गई है। काउंसिलिंग का जिम्मा NIC को दिया गया है। लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। 
दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कॉलेजों में दाखिले 24 जनवरी तक लिए जा सकेंगे। दाखिले के बाद सीट अपग्रेडेशन 27 जनवरी तक होगी। इससे पहले पंजीकरण और सिक्योरिटी राशि 11 जनवरी तक जमा की जा सकेगी। मेरिट लिस्ट 14 जनवरी को जारी होगी। सीटों का आवंटन 17 जनवरी को होगा। नोडल सेंटर पर मूल अभिलेखों का सत्यापन 18 से 21 जनवरी तक 24 जनवरी तक आवंटन पत्र डाउनलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए upayushcounseling.upsdc.gov.in पर लॉगिन कर सकेंगे। समस्या होने पर upayushcounseling2022@gmail.com ईमेल से या फिर हेल्पलाइन नंबर 7376520591 और 7376524687 पर संपर्क किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं