ब्रेकिंग न्यूज

12 पुलिसवालों पर होगी हत्या की FIR


लखनऊ 5 सितंबर 2021 की रात एक बजे का वक्त था। देवबंद का थितकी गांव का जंगल गोलियों की आवाज से गूंज उठी। बताया गया कि गो तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जीशान नाम के व्यक्ति की पैर में गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक प्रतिष्ठित परिवार से था। गो तस्करी की बात परिजनों को हजम नहीं हुई।पत्नी ने थाने से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार तक मृतक पति जीशान को बेकसूर साबित करने के लिए चक्कर लगाए। आरोपी पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। अब सीजेएम कोर्ट ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 24 घंटे में देवबंद इंस्पेक्टर को आख्या देने को कहा है।पुलिस ने कोर्ट के सामने जो कहानी बताई, उसके अनुसार- सहारनपुर के थाना कोतवाली देवबंद के थितकी के जंगल में 5 सितंबर 2021 को पुलिस और गो तस्करों की मुठभेड़ हुई। रात एक बजे गो तस्करों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर के पैर में गोली भी लग गई। पुलिस ने घायल जीशान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक साथी को फरार भी दिखाया गया।मौके से 250 किलो मांस और काटने के उपकरण बरामद करने का दावा भी किया। यही नहीं पुलिस ने गोकशी में छह से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। जीशान की मौत खबर के बाद गांव और परिजनों में आक्रोश पैदा हो गया था। प्रतिष्ठित परिवार का होने के कारण परिजन और ग्रामीण गो तस्करी की बात हजम नहीं कर पा रहे थे।पत्नी अफरोज ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि पांच सितंबर को वह घर में ही थी। उस समय फोन आया और कहा कि पुलिसकर्मी जीशान से पूछताछ करना चाहते हैं। बाद में पता चला कि जीशान के पैर में गोली लगी है। जब वह अस्पताल में पहुंची तो जीशान की मौत हो चुकी थी। अफरोज ने दरोगा ओमवीर सिंह, यशपाल सिंह और उनकी टीम पर जीशान की हत्या करने का आरोप लगाते हुए अफसरों को प्रार्थनापत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी।मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने दरोगा ओमवीर सिंह, दरोगा यशपाल सिंह, दरोगा असगर अली, हेड कॉन्स्टेबल सुखपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कुंवर भरत, प्रमोद कुमार, विपिन, रिटायर्ड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह, रिटायर्ड कॉन्स्टेबल देवेंद्र, कॉन्स्टेबल नीतू यादव और रिटायर्ड कॉन्स्टेबल ब्रजेश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं