ब्रेकिंग न्यूज

कोविड की तर्ज पर होगी डेंगू मरीजों की निगरानी


लखनऊ यूपी में डेंगू मरीजों की निगरानी कोविड की तर्ज पर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में अस्पताल में भर्ती मरीजों की हर दिन की रिपोर्ट तैयार होगी। जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होगी उन्हें चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाएगा। इस संबंध में सभी CMO व CMS को निर्देश भेजे गए हैं।प्रदेश में डेंगू के करीब 14 हजार से अधिक मरीज हैं। इन्हें भर्ती करने के लिए सभी जिलों में डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल खोले गए हैं। इन अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। अब शासन ने डेंगू मरीजों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि कोविड की तरह हर दिन अस्पताल में भर्ती व डिस्चार्ज होने वाले डेंगू मरीजों की रिपोर्ट तैयार की जाए। अगर किसी मरीज की हालत में निरंतर गिरावट हो रही है तो उसे चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाए। इसी तरह निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है कि डेंगू मरीजों को भर्ती करें तो तत्काल संबंधित CMO कार्यालय को सूचना दें। ताकि संबंधित जिलों में भर्ती डेंगू मरीजों के बारे में स्पष्ट रिपोर्ट तैयार हो सके। महानिदेशक डॉ. लिली सिंह ने बताया कि प्रदेश में डेंगू की स्थिति नियंत्रित है।  सभी जिलों में एंटी लार्वा एवं फॉगिंग का असर दिखने लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं