ब्रेकिंग न्यूज

मासूम को किसी ने सड़क पर फेंक दिया


लखनऊ स्कूटर इंडिया चौराहे पर सोमवार को कोई सात महीने की बच्ची छोड़ गया। राजधानी में बेटियों को बेसहारा छोड़ दिए जाने की यह छह दिन में दूसरी घटना है। चाइल्ड लाइन लखनऊ को सूचना मिलने के बाद यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। चाइल्ड लाइन निदेशक डॉ. संगीता शर्मा ने स्वयंसेविका गौरी को मौके पर भेजा। उन्होंने सीएचसी पर जांच के बाद बच्ची के बारे में इलाके में पता करने का प्रयास किया, पर जानकारी नहीं मिली। इस पर टीम ने बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर राजकीय बालगृह में आश्रय दिलाया। बालगृह के डॉक्टर सुदर्शन ने बच्ची की जांच की तो पता चला कि उसका कंधा उतरा हुआ है। इस पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। आशंका है कि बुरी तरह पीटने के बाद बच्ची को छोड़ा गया। यह भी हो सकता है कि चलती गाड़ी से फेंके जाने से उसे यह चोट लगी हो।भी पूरा हफ्ता भी नहीं गुजरा कि दो मासूम बच्चियां सड़क पर मिलीं ।डॉ. संगीता शर्मा के मुताबिक, बालगृहों में हमेशा से लड़कियों की संख्या अधिक रही है। हां, यह बदलाव सुखद है कि पढ़े-लिखे लोग अब बेटियों को अपनाने के लिए आने लगे हैं। हालांकि, इतने प्रयासों के बाद भी इसकी रफ्तार सुस्त ही है।

कोई टिप्पणी नहीं