टुकड़ों में मिली युवती की लाश
लखनऊ आजमगढ़ जिले में सड़क किनारे स्थित एक कुएं में 25 वर्षीया एक युवती की लाश मिली है। टुकड़ों में मिली युवती की लाश से सनसनी फैली हुई है। युवती का सिर, हाथ और पैर अलग अलग कर दिए गए थे।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुएं से शव को निकालकर पहाचन की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।
युवती के शव पर कपड़े भी नहीं है। एक हाथ में उसने कड़ा और दूसरे में घड़ी पहन रखी है। इलाके के थानाध्यक्ष के अनुसार शव दो दिन पुराना लग रहा है। बताया जाता है कि अहरौला क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पुरा में सड़क के किनारे कुएं से मंगलवार की सुबह लोगों को बदबू के साथ आसपास जानवरों के जुटने से शक हुआ। अंदर झांककर देखा तो वहां टुकड़ों में युवती का शिव दिखाई दिया। कुएं में युवती की लाश की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। युवती की हत्या के बाद शरीर के टुकड़े किए गए या टुकड़े करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी गई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। युवती का सिर धड़ से अलग था। दोनों हाथ और दोनों पैर भी अलग अलग थे। माना जा रहा है कि कहीं और हत्या के बाद यहां पर शव को ठिकाने लगाया गया है। पुलिस की पहले कोशिश युवती की पहचान की है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश हो रही है। आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। गुमशुदा युवतियों के बारे में पता करने और उससे मिलान की भी कोशिश हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं