कुड़वार गोमती नदी पर लगभग डेढ़ सौ मूर्तियों का हुआ विसर्जन
सुलतानपुर जिले के कुड़वार गोमती घाट पर मंगलवार दोपहर से शुरू हुआ मूर्तियों के विसर्जन का कार्यक्रम बुधवार अपराह्न तक चला। क्षेत्र के आसपास के मूर्तियों का विसर्जन कुड़वार गोमती नदी के राजघाट पर मंगलवार दोपहर से शुरू हुआ जो बुधवार दोपहर तक चला। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर तक लगभग डेढ़ सौ मूर्तियों का विसर्जन हुआ। । क्षेत्र के अलीगंज, राजापुर, कुड़वार,भदहरा सहित ग्रामीण अंचलों से150 मूर्तियों का विसर्जन राजघाट कुड़वार पर किया गया।
लोग नाव से मूर्तियों को गोमती नदी में प्रवाहित कर आशीर्वाद लिया। विसर्जन में डीजे में आगे निकलने की कुछ पांडालों में होड़ लगी रही। भदोही,प्रतापगढ व सुलतानपुर से डीजे मंगाए गए थे।क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के नेतृत्व में मूर्तियों को सकुशल विसर्जन कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक संदीप राय,वीट इंचार्ज दरोगा राम विलास यादव मय पीएसी के जवानों के साथ घाट पर मुश्तैद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं