ब्रेकिंग न्यूज

प्रेमिका ने बनाई दूरी तो सिरफिरे प्रेमी ने चाकू मारकर किया अधमरा


लखनऊ सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका से विवाद होने के बाद खौफनाक कदम उठा लिया। प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतने के बाद खुद का लगा रेतकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना नेबुआ नौरंगिया थाने के बेलवा घाट गांव की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पाकर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे घटना के जांच का निर्देश दिया।नेबुआ नौरंगिया थाने के बेलवा घाट गांव में मरजानी नामक महिला का कुछ वर्ष पहले सदरे आलम नामक व्यक्ति से विवाह हुआ था। विवाह के कुछ माह बाद सदरे आलम कमाने के लिए विदेश चला गया। इसके बाद मरजानी का घर के सामने रहने वाले जुमराती नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध हो गया। दोनों में प्रेम संबंध इतना प्रगाढ़ हो गया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दे दिया।इसकी भनक मरजानी के पति सदरे आलम को हुई तो वह विदेश से वापस आ गया। इसके बाद दोनों का कोर्ट मैरिज खारिज हो गया।पति के विदेश से आने के बाद मरजानी ने अपने प्रेमी जुमराती से संबंध तोड़ लिया। इसके बाद वह अपने प्रेमी जुमराती से बात तक नहीं करती थी। इतना ही नहीं उसने घर से निकलना भी कम कर दिया था। प्रेमिका मरजानी का यह व्यवहार जुमराती को अखर रहा था। मरजानी के प्यार में पागल जुमराती ने खौफनाक कदम उठाते हुए उसे घर से बाहर निकलता देख चाकू से हमला कर दिया। मरजानी पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए उसका गला भी रेत दिया। प्रेमिका को जमीन पर गिरकर तड़पता देखा जुमराती ने उसी चाकू से अपना गला रेत लिया। चीख पुकार सुनकर गांव वाले एकत्र हो गए।नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान प्रेमी जुमराती की मौत हो गई और प्रेमिका मरजानी की हालत गंभीर बनी हुई है।इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। एसपी  ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करके ग्रामीणों से घटना की जानकारी लिया। एसपी  ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक दोनों में प्रेम संबंध था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं