ब्रेकिंग न्यूज

गैर इरादतन हत्या में आरोपी पिता-पुत्र समेत चार दोषी करार,सजा के बिंदु पर फैसला आज


सुलतानपुर जमीनीं विवाद को लेकर हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत ने पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। जिनकी सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत ने 14 सितंबर की तारीख तय की है।मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र स्थित कैथापुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले अभियोगी विनोद कुमार सरोज ने 18 जुलाई 2016 की सुबह करीब सात बजे हुई घटना का जिक्र करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक उसके पट्टीदार लाल बहादुर व अन्य से उसका जमीनी विवाद चल रहा था। घटना के दिन पैमाइश के बाद मेड बाधा जा रहा था,इसी दौरान आरोपीगण लाल बहादुर,श्रीकांत,शैलेश कुमार व उसके पिता झगरू ने लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से लैस होकर अभियोगी पक्ष पर हमला बोल दिया, हमले में अभियोगी की मां शांति देवी,भाई प्रमोद एवं पिता पृथ्वीपाल को काफी चोटें आई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपीगण जान से मार डालने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। हमले में  गम्भीर रूप से घायल पृथ्वीपाल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसकी हालत गंभीर होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। तफ्तीश पूरी होने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हुई। मामले का विचारण एडीजे चतुर्थ की अदालत में चला। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपियों को बेकसूर साबित करने का प्रयास किया,वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता विजय शंकर शुक्ला ने अपने साक्ष्यो एवं तर्कों को प्रस्तुत कर आरोपियों को ही घटना में दोषी ठहरा कर कड़ी से कड़ी सजा से दंडित किए जाने की मांग की। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत ने पिता-पुत्र सहित चारों आरोपियों को घटना का जिम्मेदार मानते हुए उन्हें दोषी करार दिया है। दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 14 सितंबर यानी आज बुधवार का दिन तय किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं