यूपी के 9 जिलों में बारिश अलर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत पश्चिमी जिलों में बारिश के आसार हैं। लखनऊ में बुधवार को दोपहर बाद कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश- मध्य प्रदेश के पास से गुजर रही हैं। इस वजह से लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में लखनऊ कानपुर समेत कई इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश के आसार हैं। अन्य स्थानों पर भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं