ब्रेकिंग न्यूज

10 दिन बाद मानसून हो जाएगा खत्म

 


लखनऊ वाराणसी और कानपुर में सोमवार दोपहर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। कई इलाकों में सड़कों पर भारी गया।मौसम विभाग ने बताया, बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन की चलते मध्य प्रदेश होते हुए यूपी में बारिश हो सकती है। अगले 10 दिनों तक मानसून रहेगा। अगले 24 घंटे में मानसून एक्टिव होगा और बरसात होगी।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलेंगी और कुछ क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होगी। 24 घंटे में 0.7 मिली मीटर बारिश पूरे प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई।यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बादल फटने से कई जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में सोमवार को बारिश होगी। अगले 10 दिनों तक सक्रिय रहने वाले मानसून का असर मंगलवार से देखने को मिल सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 13 से 14 सितंबर से बारिश होगी। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौजूदा समय में मानसून सहारनपुर में एक्टिव है।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दिन में धूप तेज होने की वजह से गर्मी बढ़ रही है। उमस भरी गर्मी से कहीं न कहीं बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। धूप की तेजी की वजह से राजधानी लखनऊ में दिन में धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। लखनऊ में 4 दिनों से बारिश न होने की वजह से गर्मी बढ़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं