ब्रेकिंग न्यूज

मातृ एंव शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु एक विशेष अभियान “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” चरण-02 का हुआ शुभारंभ


सुलतानपुर मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मातृ एंव शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जनपद में 01 सितम्बर 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक एक विशेष अभियान “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” चरण-02 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत समस्त गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन, एल्बेन्डाजोल, कैल्शियम एवं आयरन फोलिक एसिड का वितरण व एनीमिक गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन सुक्रोज का ट्रांसफयूजन किया जायेगा एवं सेवन हेतु जागरूकता प्रदान की जायेगी। 

अभियान की शुरूआत आज गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा में श्रीमती शिल्पा सिंह ब्लाॅक प्रमुख दूबेपुर एंव  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी  द्वारा किया गया, अभियान के अन्तर्गत 12 गर्भवती एवं 14 धात्री महिलाओं को ब्लाॅक प्रमुख दूबेपुर द्वारा आयरन, एल्बेन्डाजोल, कैल्शियम एवं आयरन फोलिक एसिड का वितरण किया गया।   इस अवसर पर डॉ0 ए0पी0 त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूबेपुर, संतोष कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक,  सुजीत मौर्य जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, डा0 आयुष सोमवंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा, दुर्गेश मिश्रा ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती प्रियंका सिंह ब्लाॅक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक, फार्मासिस्ट, स्टाॅफ नर्स,ए0एन0एम0,आशा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं