ब्रेकिंग न्यूज

बेडरूम में बनाई जा रही थी पिस्टल,तीन गिरफ्तार

 


लखनऊ मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट में सोमवार रात स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक अवैध पिस्टल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।स्पेशल टास्क फोर्स  (STF) ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही फैक्ट्री में भारी मात्रा में आधे बने हथियार पिस्टल बरामद हुए हैं। यह पिस्टल एक मकान में बेडरूम में बनाए जा रहे थे। पहले शाम को शराब पार्टी चलती थी, उसके बाद वॉट्सऐप मैसेज में हथियारों की सप्लाई का सौदा होता था।स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि लिसाड़ीगेट के मोमीन नगर से 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें आस मोहम्मद, राशिद और आमिर शामिल हैं। यहां से 10 अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। मौके से 38 मैगजीन भी बरामद हुई है। तीनों से पूछताछ में बताया कि पिस्टल को मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत सहित वेस्ट यूपी में भी सप्लाई किया गया है।लिसाड़ीगेट इलाका अवैध असलहे बनाने का अड्डा बना है। सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा अवैध हथियार बनाने जाने से पहले भी यहां STF ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इससे पहले भी यहां से कई संदिग्ध हथियार सप्लायर पकड़े जा चुके हैं। STF के पहुंचते ही लिसाड़ीगेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।STF के अपर पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि एक पिस्टल का रेट 8 से दस हजार रुपए है। आमिर इससे पहले हथियार सप्लाई करता था। बिहार के मुंगेर से पिस्टल लाकर सप्लाई करने के साथ खुद भी पिस्टल बनाने का काम करने लगा।

कोई टिप्पणी नहीं