ब्रेकिंग न्यूज

सांसद वरुण गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा

 


लखनऊ सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा-सरकार ने जरूरी दवाओं के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे इलाज महंगा हो गया है। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत है।वरुण ने ट्वीट कर लिखा, "800 आवश्यक एवं आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!यह कोई पहला मौका नहीं जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने ही सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला हो। इससे पहले सांसद अग्निपथ स्किम का विरोध करने वाले छात्रों के समर्थन में खड़े नजर आए थे। सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि सरकार मुकदमे की धमकी से डरा रही है, इससे बातचीत के रास्ते बंद होंगे। कृषि कानून, बेरोजगारी जैसे तमाम जनता से जुड़े मुद्दे पर वरुण गांधी सरकार को कटघरे में खड़ा करते आ रहे हैं। बीजेपी सांसद लगातार अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर नजर आते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं