सड़क पर ही भिड़ गए दो सांड़, धुआं हुई समोसा-जलेबी की दुकान
लखनऊ बदायूं जिले में दो सांड़ों की लड़ाई से इलाके में हड़कंप मचा गया। कोतवाली सदर क्षेत्र के रजी चौक पर दो सांड़ों की लड़ाई हो गई।जिसमें दोनों तरफ रोड जाम हो गया। दोनों सांड़ लड़ते हुए हरिराम की समोसे और जलेबी की दुकान की तरफ आ गये और दुकान को तहस-नहस कर दिया तथा बाइक स्कूटी कई गाड़ियों को तोड़ दिया। रजी चौक पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस हंगामेदार वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़े राहगीर गुत्थम-गुत्था कर रहे सांड़ों को डंडा मारकर अलग करने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन बिगड़ैल सांड़ पर किसी की नहीं चल रही। फिलहाल दो सांड़ों की लड़ाई में दुकानदार का नुकसान हुआ है। वहीं इस दौरान रजी चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।सांड़ों की लड़ाई के दौरान रजी चौक और आसपास के इलाके का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया। वाहन चालकों के अलावा पैदल आने-जाने वाले लोग भी सड़क छोड़कर खड़े हो गए। काफी देर तक चली सांड़ों की लड़ाई से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं