ब्रेकिंग न्यूज

मरम्मत के अभाव में इंडिया मार्का टू हैंडपंप पानी की जगह हवा दे रहे


सुलतानपुर क्षेत्र में मरम्मत के अभाव में इंडिया मार्का टू हैंडपंप पानी की जगह हवा दे रहे हैं। पेयजल के‌ लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है ग्राम प्रधान से लेकर जिम्मेदार लोग अंजान बने बैठे हैं।गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। कस्बों से लेकर गांवों तक लगे कई इंडिया मार्का टू हैंडपंप  मरम्मत के अभाव में पानी की जगह हवा दे रहे हैं। कई हैंडपंपों की जगह को पाटकर लोगों के रहन-सहन बना लेने से हैंडपंप शोपीस बने खड़े हैं। ग्राम पंचायत कुड़वार में चंद्रा ऑटोमोबाइल, चिकमंडी के पास लगे हैंडपंप की जमीन को पाट कर लोग अपना रहन-सहन बना लिए हैं और हैंडपंप शो पीस बना खड़ा है ।पीर मोहम्मद कुरेशी के घर के सामने लगा हैंडपंप वर्षो से पानी नहीं दे रहा है। क्षेत्र के  सरकौड़ा,बहुबरा गांव के लोगों का कहना है कि मरम्मत के अभाव में हैंड पंप पानी नहीं दे रहे हैं शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान ना होने से गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पेयजल की समस्या बढ़ रही है। कुड़वार विकास खंड के सहायक पंचायत अधिकारी  ने बताया कि सभी प्रधानों सचिवों को हैंडपंपों की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया है। शिकायत मिलने पर संबंधित प्रधानों सचिव के विरुद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं