ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस को देखते ही दूल्हा-दुल्हन हुए फरार, बराती खेतों में छुप-छुपकर भागे

 


लखनऊ आगरा के मंसूखपुरा के एक गांव में शादी समारोह के दौरान अजब-गजब स्थिति पैदा हो गई। अचानक आई पुलिस को देख दूल्हा-दुल्हन फरार हो गए। वहीं जब पुलिस के आने का कारण पता चला, तो बरातियों ने भी वहां से दौड़ लगा दी।पिनाहट के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के एक गांव में 20 अप्रैल की रात एक शादी समारोह चल रहा था। बरात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गांव नया पुरा थाना अंबाह से आई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिस लड़की की शादी हो रही है वो नाबालिग है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शादी रुकवा दी। उससे पहले ही पुलिस को आता देख दूल्हा-दुल्हन वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए दूल्हे के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया।मंसुखपुरा के गांव करकौली में 20 अप्रैल की रात धूमधाम से बारात के स्वागत और शादी की तैयारियां  चल रहीं थीं।  दूल्हा बैंड बाजा बारात और अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की के घर के दरवाजे पर पहुंच गया, जहां दूल्हे की बारात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था। तभी किसी ग्रामीण द्वारा मंसुखपुरा पुलिस को नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना दे दी गई। जिस पर थाना प्रभारी मंसुखपुरा गिरीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख घराती और बारातियों में हड़कंप मच गया। शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई। बारात में आए बाराती पुलिस को देख कर खाना पीना छोड़ कर खेतों से होते हुए छुपते-छुपाते अलग-अलग मार्गों से अपने घरों के लिए निकल गए। मंसुखपुरा के थाना प्रभारी गिरीश राजपूत ने बताया कि गांव करकौली में 20 अप्रैल की रात नाबालिग की शादी होने की सूचना मिली थी। इस पर फोर्स के साथ गांव पहुंचकर शादी रुकवा दी गई। बरात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गांव नया पुरा थाना अंबाह से आई थी। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही पुलिस के पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। दूल्हा और बराती घबराकर वहां से भाग निकले। दूल्हे के पिता और भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कन्या पक्ष के लोगों को भी लड़की की उम्र संबंधी अभिलेखों के साथ थाने पर जांच के लिए बुलाया गया है। यदि नाबालिग की शादी की जा रही थी, तो सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं