ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में 13 सी.एच.सी. पर आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला


सुलतानपुर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के 13 ब्लॉक में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेले में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी  उपाध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी संयोजक के रूप में रहेंगे। इसके अलावा जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय के अधीक्षक एवं अधीक्षिका,, होम्योपैथिक अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, युवा कल्याण और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सदस्य रहेंगे। मेले में सभी विभागों का सहयोग रहेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.के.त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृएवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण,मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा। स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों (सांसद व विधायक) के द्वारा किया जायेगा ।  सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक , संतोष कुमार यादव ने बताया कि 18 अप्रैल को दोस्तपुर, अखण्ड नगर, कादीपुर, 19 को भदैया, लम्भुआ, पी.पी. कमैचा, 20 को धनपतगंज, कूड़ेभार, 21 को बल्दीराय, 22 को मोतिगरपुर, जयसिंहपुर तथा 23 अप्रैल को कुडवार और दुबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगकल्याण विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।                     

कोई टिप्पणी नहीं