ब्रेकिंग न्यूज

गले की फांस बनी प्रेमिका तो शख्‍स ने पत्‍नी और दोस्‍त संग कर दी हत्‍या


लखनऊ इटावा जिले  में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादीशुदा प्रेमी ने पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की गर्दन काटकर हत्या  कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को यमुना नदी में बहा दिया। इटावा के एसएसपी ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियोंं ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। हत्यारोपियों के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू हत्या की शिकार युवती के कपड़े और मोबाइल भी बरामद हुआ है। वहीं शव को ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। लेकिन शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई अभी जारी है। एसएसपी ने बताया कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंड की मढैया के मोहन उर्फ मकरन्द, राहुल और मोहन की बीवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 7 फरवरी से युवती लापता थी। ऐसे में लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया था कि 7 फरवरी को उनकी पुत्री सुहागिनी घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।इसी क्रम में 26 फरवरी को रामवीर सिंह ने थाना वैदपुरा पर सूचना दी कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंड की मढैया वासी मोहन ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी। इस सूचना पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।  वैदपुरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्यारोपी मोहन उर्फ मकरन्द, राहुल कुशवाहा और किरन देवी को अंड के मढैया जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह 2013 से 2016 तक थाना वैदपुरा के रहने वाले अरुण कुमार के यहां जेसीबी चलाने का काम करता था। वहीं पर उसकी दोस्ती सुहागिनी उर्फ भोला से हुई और वे एक दूसरे से बात करने लगे। जब मोहन की शादी किरन से हो गयी तो इस बात की जानकारी होने पर सुहागिनी उर्फ भोला ने उसको मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसी बात से परेशान होकर मोहन उसकी पत्नी और उसके दोस्त राहुल ने 7 फरवरी को सुहागिनी उर्फ भोला की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सिर को चाकू से काटकर धड़ से अलग कर दिया और नदी में फेंक दिया।

कोई टिप्पणी नहीं