ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार

 


मैं आदित्यनाथ योगी ईश्वर की शपथ लेता हूं...इस लाइन के साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 राज शुरू हो जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे योगी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 49 साल के योगी प्रदेश के 38वें मुख्यमंत्री होंगे। 19 साल बाद योगी पहले ऐसे सीएम बननेवाले हैं जो विधानसभा चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बन रहे हैं।

योगी से पहले 2003 में मुलायम सिंह यादव विधायक का चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बने थे। पिछली बार योगी विधान परिषद से चुने गए और सीएम बने थे। गुरुवार शाम को विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक अमित शाह की मौजूदगी में योगी को नेता चुन लिया गया है।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 12 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत, उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, विपक्ष की नेता सोनिया गांधी, प्रियंका-राहुल, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को भी न्योता भेजा गया है।विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 403 में से 273 सीट पर जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है। इसके साथ ही भाजपा ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। लगातार दूसरी बार किसी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। इसके पहले 1980 के बाद 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की थी। इसके बाद 37 साल हो गए, लेकिन कोई पार्टी सरकार दोबारा नहीं बना सकी थी।योगी के साथ 40 से 45 मंत्री भी शपथ लेंगे।दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाने हैं।केशव मौर्य का नाम लगभग तय है।दूसरा कौन होगा? यह अब तक तय नहीं है।सूत्रों की मानें तो दूसरे नाम के लिए 5 नाम दौड़ में हैं। इनमें दिनेश शर्मा, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह और एके शर्मा शामिल हैं। दिल्ली में देर रात तक चली बैठक में इन नामों पर चर्चा हुई है।हालांकि, मंत्रियों के नाम और संख्या के बारे में पार्टी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।योगी मंत्रिमंडल में प्रोफेशनल और युवा चेहरों को ज्यादा तरजीह दी जानी तय है।ऐसे में अपर्णा यादव, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, आशीष पटेल जैसे नाम शामिल किए जाने की चर्चा है  

कोई टिप्पणी नहीं