ब्रेकिंग न्यूज

बांदा में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

 


लखनऊ यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस की सक्रियता से बड़े मामले सामने आने लगे है।रविवार को बांदा जिले में वाहन चेकिंग में 28 किलो विस्फोटक मिलने से खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि विस्फोटक का प्रयोग चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने के लिए किया जाता। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग इतनी मात्रा में विस्फोटक के बारे में पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे थे। मामला सामने आने के बाद आरोपियों से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर में चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल में 28 किलो विस्फोटक सामग्री 196 फ्यूज 500 ग्राम सुतली बरामद हुई है।इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक की बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी  ने बताया कि 28 किलो विस्फोटक के अलावा इनके पास से 195 फ्यूज और आधा किलो सुतली बरामद हुई है। हमने इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।चुनाव को लेकर चल रहे आपरेशन क्लीन क्राइम अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग में बाइक से फतेहपुर जनपद बारूद ले जा रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 28 किलो विस्फोटक सामाग्री के साथ 196 फ्यूज व बम बनाने के लिए आधा किलो सुतली बरामद की है।

कोई टिप्पणी नहीं