ब्रेकिंग न्यूज

डिप्टी सीएम का विपक्ष पर हमला-बसपा जातिवादी-सपा सांप्रदायिक एवं कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा कर बांटने वाली पार्टी


सुल्तानपुर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आई जनविश्वास यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया।पटेल चौक पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि बसपा जातिवादी सपा सांप्रदायिक एवं कांग्रेश लोगों को आपस में लड़ा कर बांटने वाली पार्टी है जबकि भा जा पा सभी को एक साथ जोड़ कर देश में अमन चैन पैदा करने वाली पार्टी है आप लोगों की भीड़ एवं ताकत को देखकर बसपा सपा कांग्रेश एवं मा का पा स्वयं मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। आप लोग संकल्प लेकर जाएं कि आने वाले चुनाव में भाजपा के प्रदेश में फिर से सरकार सरकार बनाएं। उन्होंने लोगों से पूछा की क्या आप प्रदेश मे अपराधी चाहते हैं भू माफिया चाहते हैं या कानून का राज चाहते हैं।जबाब में लोगों ने प्रदेश में कानून का राज एवं अपराध मुक्त प्रदेश की बात कही। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कौन करा रहा है जवाब में आया की योगी और मोदी करा रहे हैं राम भक्तों पर गोली किसने चलवाई लोगों ने जवाब दिया सपा वालों ने चलवाई हम भाजपा की सरकार चाहते हैं उन्होंने कहा कि सपा में गरीबों की जमीन पर अवैध रूप से कब जा कर भवन का निर्माण कराया योगी की सरकार ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा कर उसे ध्वस्त कर दिया और गरीबों को संरक्षण दिया एक पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि एक हैदराबादी बिरयानी खाने वाला कहता है कि योगी को सत्ता से उखाड़ फेंक एंगे जबकि योगी जी अभी 25 वर्षों से ज्यादा प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहेंगे। किसानों को 6000 किसान सम्मान निधि  गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया सबको साथ लेकर चलने वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश में बंपर विकास किया। कादीपुर में आयोजित जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ पूर्वी छोर के जौनपुर जनपद के बॉर्डर से प्रारंभ होकर के सुरापुर बाजार में डाक्टर अभिषेक रावत के नेतृत्व में बजरंग नगर बाजार में मोहित सिंह के नेतृत्व में और कादीपुर पटेल चौराहे पर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब मौजूद नेताओं के हौसलों को बुलंद कर दिया। इस जन विश्वास यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सांसद विनोद सोनकर, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, जयसिंहपुर विधायक सीताराम वर्मा, भाजपा नेता सुभाष चंद्र, मोहित सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्रा, सर्वेश सिंह, भूपेंद्र पाठक, सुनील सोनी, डॉ अभिषेक रावत सहित हजारों लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं