युवक की हुई पीट-पीटकर हत्या मिलने आया था महिला मित्र से
सुलतानपुर करौदीकलां थाना क्षेत्र में अयोध्या जनपद के व्यक्ति को दो सगे भाइयों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट।आरोप है कि वह व्यक्ति अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर आया था । पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना करौदीकलां क्षेत्र अन्तर्गत के हिन्दुआबाद निवासी रमाशंकर व युनुस उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मनगवां जनपद अयोध्या दोनो मुम्बई में साथ में काम करते है । युनुस का प्रेम प्रसंग रमाशंकर की पत्नी से है रात्रि में युनुस रमाशंकर की पत्नी से मिलने आया था कि घर वालो की जानकारी हो गयी । रमाशंकर के भाई शिवकुमार व कृपाशंकर ने युनुस के साथ लाडी डंडो से मारपीट की जिससे युनुस की मृत्यु हो गयी । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । अन्य विधिक कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
कोई टिप्पणी नहीं