ब्रेकिंग न्यूज

रामकथा में सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल, 30 दिसंबर को होगा विशाल भंडारा


सुल्तानपुर के कृष्णा नगर करौंदिया इलाके में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन गाथा यानी एक राम कथा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुल्तानपुर सत्य सेवा समिति द्वारा किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। कथा व्यास आचार्य पंडित रवी दास मोहन शास्त्री जी महाराज अयोध्या द्वारा विस्तृत वर्णन किया गया। वही समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार (बबलू तिवारी) ने बताया कि आज के दौर में ऐसा कार्यक्रम होना समाज के लिए अति आवश्यक है।

हम चाहते हैं कि श्री राम के आज आचरणों का सभी पालन करें। अगर इस कथा के माध्यम से कुछ भी लोग उनके आचरणों पर चलते हैं तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारा प्रयास है कि जिस तरह से लोगों का सहयोग हमें मिल रहा है अगर ऐसे ही मिलता रहा तो हम प्रतिवर्ष ऐसा कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 20 दिसंबर से लगातार चल रहा है। 28 दिसंबर को कथा के समापन के बाद हवन पूजन किया जाएगा और फिर 30 दिसंबर को एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। वहीं कथा श्रोताओं की काफी भीड़ सभी को उत्साहित करती रही।  इस अवसर पर मनोज तिवारी, जी पी दुबे, सुरेश मिश्र, चंद्रप्रकाश, भूपेंद्र सिंह, अधिवक्ता संतोष पांडे पत्रकार, राय साहब सुरेश मिश्र गुरु जी आदि गणमान्य भक्तों द्वारा प्रतिदिन अर्पित रूपी कथा का श्रवण किया।

कोई टिप्पणी नहीं