ब्रेकिंग न्यूज

छेड़खानी के विरोध पर छात्रा के परिवार को पीटा

 


लखनऊ शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर छात्रा और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में छात्रा की मां, भाई और मौसी को गंभीर चोटें आई हैं। मां का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोप है कि छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत थाने पर की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी वजह से मनचले युवक के हौसले बुलंद थे।गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बता दें कि मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी अंतर्गत एक गांव का है। यहां एमए में पढ़ने वाली एक छात्रा को काफी दिनों से पड़ोसी जय कुमार परेशान कर रहा था। जय कुमार अपने दोस्तों के साथ मिलकर कॉलेज आते-जाते समय छात्रा से छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि करीब एक साल पहले छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने छात्रा और उसकी बहन के साथ मारपीट की थी, जिसमें छात्रा की छोटी बहन का हाथ टूट गया था। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। दोनों पक्षों में समझौता करा कर मामला रफा दफा करवा दिया।हालांकि इसके बाद भी मनचले जय कुमार के हौसले बढ़ते गए। दो दिन पहले उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की। इसका विरोध छात्रा की मां ने किया तो जय कुमार, उसके भाई राजकुमार और मां ने पीड़िता के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में छात्रा, उसकी मां रेखा, भाई और उसकी मौसी को गंभीर चोटें आई हैं। मां का भी हायर सेंटर इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष से जो तहरीर दी गई थी, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं