ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा शुरु


लखनऊ कड़ी सुरक्षा के बीच आज रविवार को देवोत्थानी एकादशी पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। पांच कोस की परिक्रमा का यह पथ तय करने के लिए लगभग 20 लाख श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग पर मौजूद हैं। परिक्रमा सुबह 8:40 बजे शुरू हुई जो कि 15 नवंबर को सुबह 8:33 बजे तक चलेगी।परिक्रमा से पहले से ही पहुंच रहे श्रद्धालु सरयू स्नान कर प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। अयोध्या धाम में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिक्रमा मार्ग को तीन जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट और ASP स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। परिक्रमा शुरू होने से पहले सरयू स्नान घाटों सहित पूरे मार्ग का बम निरोधक दस्ते ने सघन चेकिंग की। अयोध्या श्रीराम के जयकारे से गूंज रही है।परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक स्नान को लेकर आईजी रेंज केपी सिंह ने अयोध्या में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग भी की। पूरे परिक्रमा मार्ग पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।ATS के कमांडो को तैनात किया गया है। PSC और पुलिस जवानों को लगाया गया है, जो संदिग्धों पर निगरानी रखे हैं। CCTV कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय ने परिक्रमा का निरीक्षण कर सिक्योरिटी फोर्स को दिशा-निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं