ब्रेकिंग न्यूज

क्रॉसिंग बंद होने पर गाड़ी से उतरी स्मृति; काफिले में साथ चल रहे BJP नेताओं के साथ होटल पर पी चाय-किया चर्चा


लखनऊ केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं। इस बीच स्मृति जब लखनऊ से सड़क मार्ग से होते हुए अमेठी आ रही थी तो जगदीशपुर में ट्रेन पास होने के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। ऐसे में उनका काफिला रुक गया। वह गाड़ी से उतरी तो काफिले में शामिल भाजपाई भी उतर पड़े। स्मृति सीधे एक मामूली सी चाय की दुकान पर पहुंची। भाजपाइयों के साथ यहां चाय पीकर उन्होंने सियासत पर चर्चा की।बता दें कि स्मृति ईरानी आज सुबह 9 बजे के आसपास लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां से सड़क मार्ग से वो अमेठी आ रही थीं कि इंहौना बाजार में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। वह जगदीशपुर पहुंची तो यहां एक हिंदी दैनिक के पत्रकार के घर वो सीधे पहुंची। कुछ दिन पूर्व पत्रकार के पिता का एक्सीडेंट हुआ था उन्होंने उनका हालचाल जाना। उनके भाई का आज जन्मदिन था उनके साथ केक काटा और ढेर सारी बधाइयां दी।स्मृति रानीगंज के लिए रवाना हुई कुछ दिन पूर्व यहां सिकंदर कौशल के पुत्र शिवा कौशल का विद्युत करंट लगने से हुई थी मौत। जिनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वो पहुंची थी।बता दें कि स्मृति ईरानी ताला पहुंची जहां उन्होंने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। वो आज सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ भी करेंगी। इसके बाद सीएचसी अमेठी का लोकार्पण करेंगी और फिर कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। स्मृति पद्मश्री सुधा सिंह को भी सम्मानित करेंगी और शाम 4 बजे जगदीशपुर के रानीगंज बाजार पहुंचेंगी। फिर मऊ अतवारा पहुंचेंगी जहां बीजेपी कार्यकर्ता मानधारा सिंह के घर जाएंगी और यहां "हर घर दस्तक" कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं