ब्रेकिंग न्यूज

3300 जोड़ों का सामूहिक विवाह 26 को


लखनऊ अयोध्या में जिले में मंडल के सभी पांच जिले के 3300 जोड़ों के भव्य सामूहिक विवाह आयोजन अयोध्या में किया गया हैlकार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा मंगल गीत गाकर विवाह स्थल को भव्य बनाने का प्रयास करेंगे। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को उनकी बेटी के विवाह के के लिए 75 हजार रूपये की सहायता धनराशि प्रदान की जायेगी तथा विवाह में टेंट, खान-पान, बैंड आदि की व्यवस्थाएं विभाग खुद व्यय करेगाlमुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के तहत मण्डल मुख्यालय पर 3300 से अधिक उन गरीब श्रमिक माता-पिता जो अपने बेटियों के हाथ पीले करने में अपने को असहज महसूस कर रहे है, का भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम मण्डल मुख्यालय पर राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित किया जायेगा। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह की तैयारियां जिलाधिकारी नितीश कुमार के मार्गदर्शन में तैयारी किया जाय तथा सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु विशेष रूप से मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव एवं उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा को विवाह को भव्यता प्रदान करने के निर्देश दिये है।सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 26 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान अयोध्या में आयोजित किया जायेगा। वृहद सामूहिक विवाह समारोह में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा0 नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश श्री मनोहर लाल पंत ‘मन्नू कोरी‘, विशिष्ट अतिथि गण के रूप में समारोह में आशीर्वाद प्रदान करेंगे।मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल के जनपद अयोध्या में लगभग 1400,अमेठी में 500, सुल्तानपुर में 800,बाराबंकी व अम्बेडकरनगर में 300-300 कुल लगभग 3300 श्रमिक कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जायेग।मण्डलायुक्त ने मण्डल के पंजीकृत श्रमिकों से आहवान करते हुये कहा कि जो श्रमिक अपनी पुत्रियों के विवाह करने में आर्थिक रूप से कमजोर एवं असमर्थ है वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम रोजगार कार्यालय में शीघ्र सम्पर्क कर शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं