ब्रेकिंग न्यूज

उज्ज्वला पर महंगाई की मार; घर के कोने में धूल फांक रहे गैस सिलेंडर, गरीब के घर में लकड़ी के चूल्हे पर ही बन रहा खाना


अमेठी केंद्र की मोदी सरकार उज्ज्वला योजना लेकर आई है जिससे गरीबों को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से निजात मिल सके। गरीब की महिलाओं की आंखों से बहता हुआ आंसू रोका जा सके। उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए गए लेकिन बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई के चलते गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के कारण गरीबों को इस सिलेंडर को भराने में बड़ी ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।अमेठी में ऐसे लाभार्थी आज भी हैं जो सिलेंडर को घर में रखे हुए हैं और चूल्हे पर खाना बना रहे हैं। उनका कहना है कि इस समय सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए हो चुका है ऐसे में हम 300 की दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अपने बच्चों का पेट पाले या गैस सिलेंडर भराए? हाल ही में सरकार ने गैस सिलेंडर का दाम ऐसा बढ़ाया कि गैस सिलेंडर के दाम 400 से बढ़कर 1000 तक पहुंच चुके हैं। जब 400 का सिलेंडर था तब लगभग 80% उज्जवला योजना के लाभार्थी गैस चूल्हे का प्रयोग करते थे पर जैसे जैसे महंगाई बढ़ती गई लाभार्थियों की क्षमता घटती चली गई। आज अगर हम बात करें तो यहां कुल लाभार्थियों में से केवल 30% लाभार्थी ऐसे हैं जो अपने सिलेंडर को रिफिल करा रहे हैं और गैस पर खाना पका रहे हैं।70% लाभार्थी इस गैस चूल्हे का उपयोग नहीं कर रहे हैं वह उनके घर में के एक कोने में पड़े धूल मिट्टी फांक रहा है। लाभार्थियों का कहना है कि सरकार यदि गैस सिलेंडर के दामों में कमी लाती है तो हम लोग इसका उपयोग कर पाएंगे अन्यथा हम लोगों के लिए यह बेकार है। कुछ लाभार्थियों ने तो यहां तक कहा कि यदि सरकार इस कनेक्शन का पैसा एक बार ले ली होती लेकिन बार-बार होने वाली रिफिलिंग के दाम कम होते तो हम लोगों को समस्या न होती। हम एक बार तो कहीं से व्यवस्था कर सकते हैं लेकिन हर महीने का खर्च हम गरीबों को मार ही डालेगा।

कोई टिप्पणी नहीं