ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों सेे वर्चुवल चाभी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन


 सुलतानपुर प्रधानमंत्री  द्वारा मंगलवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों सेे वर्चुवल चाभी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री  द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75000 लाभार्थियों को आवास की वर्चुअल चाभी वितरित की गयी। कार्यक्रम में जनपद सुलतानपुर के 300 लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया।  उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी तथा  अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद,  बबिता जायसवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा किया गया। परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आवेदक के पास नगर निकाय सीमा में अपनी निर्विवादित भूमि होना आवश्यक है तथा आवेदक की वार्षिक आय रू0 03 लाख से कम होना चाहिए। आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैक पास बुक तथा भूस्वामित्व का अभिलेख संलग्न कर आवेदन पत्र को डूडा कार्यालय अथवा सम्बंधित नगर निकाय में जमा किया जायेगा। उसके पश्चात गठित समिति के द्वारा आवेदक के पात्रता की जाॅच करायी जायेगी। पात्र होने के उपरान्त ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुवल संवाद कार्यक्रम के पश्चात  विधायक सूर्यभान सिंह, अध्यक्ष, बबिता जायसवाल, अपर जिलाधिकारी, उमाकान्त त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी, विधेश, परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों  संजय, सबनम, मिनाक्षी, सिराज, दिलशाद, अनीता, विनोद, शकुन्तला, तारा और सिकन्दर को प्रमाण पत्र व आवास की चाभी का वितरण किया गया।  विधायक  और अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा केन्द्र/राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी लाभार्थियों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार से नगर पंचायत, कादीपुर/कोईरीपुर/दोस्तपुर में भी सम्बंधित अधिशासी अधिकारी द्वारा वर्चुवल संवाद कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया। अन्त में परियोजना अधिकारी, डूडा द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद विधेश, परियोजना अधिकारी, डूडा सुनीता सिंह, सफाई निरीक्षक, नगर पालिका परिषद भानू प्रताप,  सभासदगण, संतोष सिंह, मंगरू प्रजापति के साथ-साथ डूडा कार्यालय के अभिनव बाजपेई, मनीष मिश्रा, रितेश सिंह, आशुतोष सिंह एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लगभग 200 लाभार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं