ब्रेकिंग न्यूज

दीपोत्सव मेले का हुआ भव्य शुभारम्भ


सुलतानपुर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व उपस्थित अधिकारियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां, झूले, स्ट्रीट वेंडर सहित हस्तशिल्प उत्पादों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत सास्कृतिक दलों द्वारा विकास गीत/लोकगीत प्रस्तुत किया गया।जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की तथा स्वयं कुछ उत्पादों का क्रय भी किया। मेले में जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटीकला योजना के अन्तर्गत बनाये गये मिट्टी के बर्तनों एवं दिये की लगायी गयी स्टाॅल का जिलाधिकारी ने अवलोकन कर सराहना की।  जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं कौशल विकास मिशन  द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंच का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह द्वारा किया किया।मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली मेले का आयोजन सरकार की एक नवीन पहल है, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त  बनाया जायेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनसामान्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली/दीपोत्सव मेले का आयोजन सरकार द्वारा शिल्पकला, व्यंजन, हस्त उद्योग, माटीकला उद्योग में लगे कार्मिकों को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलम्बी बनाना है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग हस्तनिर्मित उत्पादों/माटीकला उत्पादों की खरीदारी करें।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं