कोविड एक्ट के तहत व्यापारियों पर हुए मुकदमे होंगे वापस
लखनऊ कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन में मुकदमा झेलने वालों के लिए अच्छी खबर है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग सभी मुकदमे वापस लेने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए व्यापक जनहित में यह फैसला लिया जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा राहत कारोबारियों को होने वाली है।लखनऊ, बरेली, बनारस, आगरा, मथुरा, मेरठ और प्रयागराज जैसे शहरों में सामान खरीदने और ले जाने के दौरान सैकड़ों व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। इस दौरान पूरे प्रदेश में तकरीबन 15 से 20 हजार मुकदमे दर्ज किए गए थे।लखनऊ व्यापार मंडल समेत कई व्यापारी संगठनों ने इसे लेकर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन दिया था। इसमें उनके ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई थी। प्रदेश सरकार के इस फैसले का कारोबारियों ने स्वागत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं