ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में हुई फायरिंग एक युवक की मौत दो बच्चियां घायल


लखनऊ अयोध्या में बुधवार रात नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल में देवी जागरण के वक्त बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी। इस दौरान घर के बाहर बैठे एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि उसकी 14 और 12 साल की दो बेटियां घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होते वक्त एक हमलावर को लोगों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले किया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कोरखाना नील गोदाम के पास की है। यहां दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार को देवी जागरण का कार्यक्रम था। मंजीत यादव अपने घर के बाहर बैठकर जागरण सुन रहे थे। तभी  चार बदमाश मौके पर पहुंचे और मंजीत पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली लगने से मंजीत घायल हो गया।

उसे बचाने के लिए बेटियां भी दौड़ीं तो बदमाशों ने उन्हें भी निशाना बनाया। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मंजीत को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनकी दोनों बेटियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों की तीन बाइक भी बरामद की हैं। इस वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना का दुर्गा पूजा से कोई संबंध नहीं है। मंजीत यादव घर के बाहर बैठा हुआ था। घटना स्थल के पास दुर्गा पूजा का पंडाल है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं