नाबालिग बेटी से सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुलतानपुर। नाबालिक बेटी के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म। इलाज के लिये पीड़ित बेटी को मां ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार। मामला कूरेभार थाना क्षेत्र का है। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना कूरेभार क्षेत्र की एक महिला ने आज 06.09.2021 को थाने पर आकर तहरीर दी गयी कि मेरी पहली शादी ग्राम बंदरहा में सुरेश (काल्पनिक नाम) से हुई थी लगभग 6 वर्ष पहले हम अलग हो गये थे । उक्त सुरेश से महिला की एक पुत्री है उसके बाद महिला ने अपनी दूसरी शादी रवि ( काल्पनिक नाम) से कर लिया और उसी के साथ पहले पति की पुत्री सहित रहने लगी, आरोप है कि आज रात उक्त रवि पति आवेदिका रात लगभग 10:00 बजे उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म किया । सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 315 /21 धारा 376ipc 3/4 पास्को एक्ट बनाम रवि कुमार (37) पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है । पीड़िता को उसकी मां लीगल गार्जियन के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं