ब्रेकिंग न्यूज

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई तीन आरोपियों से पूछताछ करेगी

 


लखनऊ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों की 7 दिन की रिमांड सोमवार को सीजेएम कोर्ट से मंजूर हो गई है। अब इसके तहत सीबीआई टीम 28 सितंबर सुबह 9 बजे से 4 सितंबर शाम 6 बजे तक आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करेगी। फिलहाल तीनों आरोपी 14 दिनों की ज्यूडिशिय कस्टडी में नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।वहीं,सीबीआई ने बीते दिन रविवार सुबह 11 बजे से देर रात तक मठ बाघंबरी गद्दी में छानबीन की थी। जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला था। वहां क्राइम सीन का री-क्रिएशन किया गया। सीबीआई ने नरेंद्र गिरि द्वारा सुसाइड नोट में मठ का उत्तराधिकारी बनाए गए महंत बलवीर गिरि से पूछताछ की।इसके अलावा, लेटे हनुमान मंदिर की व्यवस्था देख रहे अमर गिरि, सेवादार बबलू, सुमित और धनंजय समेत मठ में काम करने वाले कुल 13 सेवादारों से पूछताछ की। सीबीआई ने कमरे का ताला खुलवाकर महंत के कमरे की एक-एक चीज और कागजों की पड़ताल की है। महंत की कुछ डायरियों और कागजातों को कब्जे में भी सीबीआई ने लिया है।सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम से 10 सदस्यीय दल ने संगम किनारे स्थित बंधवा के लेटे हनुमान मंदिर का भी दौरा किया। मंदिर में पहुंचकर सीबीआई ने वहां की पूरी व्यवस्था और महंत के बैठने के स्थान को देखा। मंदिर से संबंधित लोगों से सीबीआई  की टीम ने पूछताछ भी की। 

कोई टिप्पणी नहीं